शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन, पटना-दुमका एक्सप्रेस पर भी आया बड़ा अपडेट
May 22, 2025, 11:38 IST
भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर 23 मई यानी शुक्रवार को बाराहाट-मंदरहिल स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग लेवल गेट संख्या 29 को हटाकर वहां सब-वे बनाया जाएगा। इसके लिए सात घंटे तक यातायात व पावर ब्लॉक के कारण भागलपुर से हंसडीहा तक पैसेंजर (लोकल) ट्रेनें रद्द रहेंगी।
पटना-दुमका एक्सप्रेस केवल भागलपुर तक ही चलेगी। यह जानकारी बुधवार को मालदा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी गुड्डू साहा ने दी। उन्होंने बताया कि इसके चलते कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि 73441 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर, 73444 भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर और 73443 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर शुक्रवार को रद्द रहेंगी। 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस केवल भागलपुर तक ही चलेगी। यह ट्रेन दुमका नहीं जायेगी.