×

BHAGALPUR छात्राओं काे तालिबानी फरमान पर हाॅस्टल अधीक्षक से शाेकाॅज

 

बिहार न्यूज़ डेस्क !!!डीएसडब्ल्यू डाॅ. रामप्रवेश सिंह ने साेमवार काे अधीक्षक काे शाेकाॅज कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।शाेकाॅज के पत्र में कहा गया है कि छात्राओं ने अधीक्षक पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, दुर्व्यवहार, एफआईआर की धमकी देने, अभद्र भाषा के प्रयाेग का आराेप लगाया है और कार्यशैली पर सवाल उठाया है।खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,टीएमबीयू ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी काे पत्र देकर संचालन या सलाहकार समिति की बैठक करने काे भी कहा है। पत्र में कहा गया है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और हाॅस्टल अधीक्षक ने अप्रैल 2019 के बाद संचालन या सलाहकार समिति की बैठक की काेई सूचना टीएमबीयू काे नहीं दी है।

डीएसडब्ल्यू ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी काे छात्राओं के आवेदन की काॅपी भेजकर मामले में कार्रवाई करने काे भी कहा है। छात्राओं काे हमेशा बुर्के में रहने और ट्राउजर पहनने पर राेक लगाने सहित अन्य आराेपाें पर टीएमबीयू ने अल्पसंख्यक गर्ल्स हाॅस्टल की अधीक्षक नाहिदा नसरीन काे शाेकाॅज किया है। मीडिया रिपेार्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि,10 सितंबर काे बीएन काॅलेज के पास स्थित अल्पसंख्यक गर्ल्स हाॅस्टल की छात्राओं ने अधीक्षक नाहिदा नसरीन पर हमेशा बुर्के में रहने, ट्राउजर पहनने से मना करने, किसी स्कूटी वाली छात्रा से बात करने पर अपशब्द कहने और घरवालाें काे लड़काें से फाेन पर बात करने की झूठी शिकायत करने का अराेप लगाकर हंगामा किया था। छात्राओँ ने इसकी लिखित शिकायत टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू से भी की थी।