×

औरंगाबाद में बेटा-बेटी के सामने पत्नी की गला घोंटकर हत्या, साले से बोला- बहन की तबीयत खराब 
 

 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोइवां गांव में गुरुवार की सुबह एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पति संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि संतोष ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी गीता कुमारी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पहले जहर देकर हत्या का मामला सामने आया था, लेकिन गले पर मिले निशान से साफ हो गया था कि गीता की हत्या गला घोंटकर की गई है। गुरुवार को पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गीता के पिता माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी उपेंद्र मेहता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पति के अलावा ससुर राजा महतो, सास, साला बसंत महतो और बसंत की पत्नी को आरोपी बनाया गया है। ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि उपेंद्र बाहर रहता है। मैं चार दिन पहले विदेश से घर आया हूं। वह शराब पीकर झगड़ा करता था। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2020 में की थी। शादी के बाद से ही मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। बुधवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मेरी बेटी सो गई. उसके पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।