यात्रियों के सामने खड़ी हुई एक और समस्या, समर स्पेशल ट्रेनें हो रही इतनी घंटे लेट
May 12, 2025, 13:50 IST
सर्दियों के कोहरे की तरह गर्मी के मौसम में भी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें 13 से 43 घंटे देरी से चल रही हैं। जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। आनंद विहार से सहरसा जाने वाली 05578 समर स्पेशल ट्रेन 43 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची। दरअसल, यह ट्रेन आनंद विहार से 37 घंटे देरी से रवाना हुई। इसके बाद इसमें और अधिक देरी होती गई।
इसी तरह दरभंगा-अमृतसर 04607 समर स्पेशल ट्रेन जो 10 मई को दरभंगा से रवाना हुई, 11 मई को 13 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची। यह ट्रेन भी दरभंगा से 10:38 घंटे देरी से रवाना हुई।