विवादित बयान पर ADG कुंदन कृष्णन ने मांगी माफी, कहा – “अपराधियों की न जात होती है, न धर्म”
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के बाद राज्य के एडीजी (कानून-व्यवस्था) कुंदन कृष्णन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। किसानों को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था।
कुंदन कृष्णन ने कहा,
"मैं स्वयं किसान परिवार से आता हूं। मेरा बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे गलतफहमी फैली। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अपराधियों की न कोई जात होती है और न ही कोई धर्म। यदि मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं।"
उनके इस बयान पर कई राजनीतिक दलों और किसान संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी। सोशल मीडिया पर भी उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब माफी मांगने के बाद मामला कुछ शांत होता नजर आ रहा है, लेकिन विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर बना हुआ है।
पुलिस विभाग की ओर से भी यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि कानून-व्यवस्था से जुड़े किसी भी अधिकारी के शब्दों का गलत अर्थ न निकाला जाए, और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है।
Ask ChatGPT