मुजफ्फपुर में एक साथ 13 पुलिसकर्मियों पर एक्शन से मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह
May 22, 2025, 16:45 IST
लंबे समय से फरार चल रहे चार जिला चौकीदारों और दो निरीक्षकों समेत नौ पुलिसकर्मियों को रेत माफिया से संबंध रखने के आरोप में बर्खास्त किया जाएगा। इसके लिए विभागीय कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
नोटिस देने के बाद भी नहीं हुए पेश
आपको बता दें कि नोटिस देने और मोबाइल पर संपर्क करने के बाद भी 9 फरार पुलिसकर्मी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे थे। एसएसपी सुशील कुमार ने इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। आगे बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।