×

कैमूर के यूट्यूबर के साथ 87.5 लाख की ठगी, यूट्यूब चैनल का मालिक बनाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

 

कैमूर से एक हैरान कर देने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक यूट्यूबर को यूट्यूब चैनल का मालिक बनाने का झांसा देकर 87.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव का है, जहां के निवासी शाहबाज अंसारी, जो खुद एक यूट्यूबर हैं, इस जालसाजी का शिकार बने।

शाहबाज अंसारी ने इस पूरे मामले की शिकायत भगवानपुर थाने में दर्ज कराई है। अपनी प्राथमिकी में उन्होंने दिल्ली के तीन व्यक्तियों और दो कंपनियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने विंसेंट रोजर पीटर, आशुतोष कुंदन और एराम अतीक नामक व्यक्तियों के अलावा महुआ ब्रॉडकास्टिंग और महुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई है।

शिकायत के अनुसार, इन आरोपियों ने शाहबाज को भरोसे में लेते हुए कहा कि वे उन्हें एक बड़े यूट्यूब चैनल का मालिक बना देंगे। इस झांसे में आकर शाहबाज ने किश्तों में 87.5 लाख रुपये आरोपियों के बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब काफी समय बाद भी न तो चैनल मिला और न ही कोई वैध दस्तावेज, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन कंपनियों की भूमिका कितनी वास्तविक है और क्या ये नाम सिर्फ छलावे के लिए इस्तेमाल किए गए थे।

यह मामला एक बार फिर डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते खतरों की ओर इशारा करता है, जहां नामी ब्रांड्स और हाई प्रोफाइल वादों की आड़ में भोले-भाले युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के झांसे में आने से पहले कंपनी और व्यक्ति की पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें।