×

बेगूसराय में मछली व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर हत्या, सनसनी फैल गई

 

बिहार के बेगूसराय जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में सोमवार शाम को मछली व्यवसायी हरेराम पासवान उर्फ हरिया की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से मछली खरीदकर घर लौट रहे थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेखौफ बदमाशों ने सिर में तीन गोली मारी, जिससे हरेराम की मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाकों में आतंक और आक्रोश का माहौल बन गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के पीछे आपसी रंजिश या व्यवसायिक दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।