कहलगांव से धोरैया पहुंचा तीन हजार कांवड़ियों का जत्था, हुआ भव्य स्वागत
Jul 18, 2025, 16:30 IST
सावन के पवित्र महीने में आस्था की बयार एक बार फिर चरम पर है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम कहलगांव से निकला पड़ाव संघ का लगभग तीन हजार कांवड़ियों का भव्य दल धोरैया पहुंचा। स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ जोशीला स्वागत किया।
धोरैया पहुंचने के बाद कांवड़ियों ने हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया। आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पड़ाव संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुई है। उन्होंने प्रशासन और स्थानीय लोगों को सुरक्षा व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।