धूमधाम से हुआ कांवड़ियों के दल का स्वागत, कहलगांव से तीन हजार श्रद्धालु पहुंचे धोरैया
सावन माह के पावन अवसर पर कहलगांव से रवाना हुआ तीन हजार कांवड़ियों का दल गुरुवार की शाम धोरैया पहुंचा। इस कांवड़ यात्रा का आयोजन पड़ाव संघ द्वारा किया गया, जिसमें भारी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।
जैसे ही कांवड़ियों का दल धोरैया में प्रवेश किया, स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई और उन्हें फल व जलपान आदि की व्यवस्था कराई गई। पूरे रास्ते में "बोल बम" और "हर-हर महादेव" के जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया।
कांवड़ यात्रा का उद्देश्य बाबाधाम (बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर) में गंगाजल चढ़ाने के लिए है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यात्रा पूरी तरह संगठित और सुरक्षित ढंग से आगे बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर, पेयजल और विश्राम स्थल की भी व्यवस्था की गई है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कांवड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सावन की आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत यह यात्रा अगले पड़ाव की ओर शुक्रवार की सुबह रवाना होगी।