Trian Accident असम में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया युवक, ईयरफोन के कारण नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज, हालत गंभीर
Oct 7, 2023, 15:35 IST
असम न्यूज डेस्क !!! असम के गुवाहाटी में शनिवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना असम के धुबरी जिले के बिलासीपारा में पनबारी गांव के करीब की बताई गई है। सोमेश अली नाम का एक युवक पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि ईयरफोन लगाए होने के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह तेज रफ्तार ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इसी महीने की शुरुआत में लखीमपुर जिले के ढालपुर में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी।
--आईएएनएस
पीके