भूकंप के 18 झटकों से दहला अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
Apr 1, 2019, 14:50 IST
जयपुरः अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक विभिन्न तीव्रता वाले भूकंप के 18 झटकों से दहल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पहला झटका रविवार रात 11.44 बजे महसूस किया गया और आखिरी सोमवार सुबह 7.37 बजे आया।
अधिकांश झटके रिक्टर पैमाने पर 4.8 या 4.9 की तीव्रता वाले मापे गए लेकिन दो झटके पांच की तीव्रता से ज्यादा के रहे। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
न्यूज़ सोर्स आईएएनएस