×

ALWAR  उड़ीसा से यूपी जा रहा था गांजा, यूपी की इंटेलिजेंस के आधार पर अलवर शहर में सामोला के पास ट्रक को पकड़ा

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!  यूपी की इंटेलिजेंस पुलिस के आधार पर अलवर शहर में अरावली विहार थाना पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 17 हजार जूट की बोरियों के बीच में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। यूपी एसटीएफ की सूचना के आधार पर अलवर पुलिस ने सामोला के पास ट्रक को पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें करीब 25 क्विटंल गांजा मिला है। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि  अलवर शहर में शुक्रवार रात को पुलिस ने सामोला के पास करीब 5 करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा है और 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।  ट्रक फर्जी-ई बिल के जरिए ले जाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक पूरा ट्रक गांजे से भरा था। इसके अलावा उसके साथ चल रहे एक दूसरे वाहन में भी कुछ गांजा मिला। उसके आगे-पीछे चल रहे तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की , गिरफतार अभियुक्त राकेश कुमार यादव तथा प्रमोद सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि वे काफी समय से गांजा की तस्करी में लिप्त हैं। अखिलेश शर्मा भी उनके इस कार्य में सहयोग करते हैं। चालक रिंकू व लाखन सिंह उनके विश्वास के व्यक्ति हैं। वे चालक को एक पुेरी के 1 लाख रुपए देते हैं। उड़ीसा से 25 सौ से 35 सौ रुपए किलो गांजा लेकर आते हैं।  यूपी की एसटीएफ की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। आगे मामले की जांच की जा रही है।यूपी व राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 15 से 20 हजार रुपए किलो बेचते हैं।राकेश कुमार यादव निवासी साहरघाअ जनपद बधुबनी बिहार, प्रमोद सिंह निवासी नजपद मथुरा, अखिलेश शर्मा निवासी औरंगाबाद जनपद मथुरा, रिंकू निवासी भाजेपुर गाजियाबाद, लाखन सिंह निवासी गाजियाबाद को गिरफ़तार किया गया है।एक ट्रक एक कार, 9 मोबाइल, 17 हजार 200 रुपए नकद, आधार कार्ड व पेन कार्ड सहित कई दस्तावेज मिले हैं।