×

ALWAR  ​​​​​​​बहरोड़ के नांगल खोड़िया गांव में हथियारबंद बदमाश आए, रंगदारी नहीं देने पर वाटर पार्क में तोड़फोड़ कर गए

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! मंगलवार रात को बहरोड़ के निकट नांगल खोड़िया गांव के वाटर पार्क में हथियारबंद बदमाश घुसे। जिन्होंने खूब तोड़फोड़ की। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने वाटरपार्क को नुकसान पहुंचाया है। भिवाड़ी में भी रंगदारी नहीं मिलने पर फायरिंग की गई थी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,रात को गांव नांगल खोडिया और मावडी के पास स्थित वाटर पार्क में हथियारबंद बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की। वहां मौजूद बुजुर्ग को धक्का मारकर गिरा दिया। शाम के समय करीब एक दर्जन युवक हाथों में लाठी डंडा लेकर आए। उनके पिताजी को धक्का मारते हुए वाटर पार्क में तोड़फोड़ कर गए।शक्ति सिंह ने बताया कि गांव सौरवा निवासी मोनू की ओर से मंथली मांगी जा रही थी। उनके द्वारा नहीं देने पर तोड़फोड़ की वारदात की है।

बदमाश जाते वक्त सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के साथ ही उसकी डीवीआर भी चोरी कर ले गए। ताकि हमलावरों के सबूत नहीं रहे। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई जा रही है।खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,अलवर के भिवाड़ी में दो दिन पहले बेकरी पर बदमाशों ने 30 राउंड फायरिंग कर दशहत फैलाई। बदमाशों की वारदात से आसपास के लोगों में भय बना हुआ है। घटना मंगलवार देर शाम की है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।भिवाड़ी में बेकरी पर करीब 30 राउंड फायरिंग करके गए बदमाश अब तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है। हालांकि एसपी राममूर्ति जोशी का कहना है कि जल्दी बदमाश गिरफ्त में होगे। पुलिस बदमाशों तक पहुंचने के करीब है।