×

किस IPL टीम का अगले सीजन हिस्सा बनेंगे David Warner? वीरेंद्र सहवाग ने  दिया  ये जवाब

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021  में डेविड वॉर्नर का   बल्ले से खराब प्रदर्शन रहा था। इसी वजह से   सनराइजर्स हैदराबाद ने उनसे कप्तानी छीन ली थी ।यही नहीं उन्हें टीम से  भी ड्रॉप कर दिया था।डेविड वॉर्नर   सनराइजर्स हैदराबाद से   अलग हो गए  हैं।  माना जा रहा है कि वह अगले सीजन में किसी   नई टीम के लिए खेल सकते हैं।

T20 WC एक बार फिर फाइनल में हारने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कप्तान Kane Williamson
 


टी 20विश्व कप 2021 में     शानदार बल्लेबाजी   कर और प्लेयर ऑफ द  टूर्नामेंट बनने के बाद वॉर्नर  पर कई टीमों की निगाहें होंगी। वैसे इन सब बातों के बीच  पूर्व  भारतीय क्रिकेटर   वीरेंद्र सहवाग ने बताया  है कि डेविड वॉर्नर    अगले सीजन में किस  आईपीएल टीम का हिस्सा बनेंगे।

T20 World Cup 2021 कंगारुओं का ऐसा कैसा जश्न! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में भरकर पी बीयर-VIDEO

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर  बात करते हुए कहा , अगले साल दो नई फ्रेंचाईजी टीमें भी टूर्नामेंट में खेलेंगी और  उनके पास बाकी टीमों से पहले तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका होगा। ऐसे में वह वॉर्नर  को चुन सकती हैं ।वॉर्नर के रूप में उन्हें  सलामी बल्लेबाज और कप्तान मिल सकता है।

AUS vs NZ T20 WC डेविड वॉर्नर ने आलोचकों को दिया जवाब, सबसे ज्यादा रन ठोककर बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

 

दोनों में से एक टीम डेविड वॉर्नर को   अप्रोच करेगी। बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन से   टूर्नामेंट में 10  टीमें होंगी।  दो नई टीमें   लखनऊ और अहमदाबाद शामिल हुई हैं।  डेविड वॉर्नर   अगले सीजन  के लिए  मेगा ऑक्शन में जाते हैं तो उनको लेकर  बड़ी बिड वॉर  छिड़ सकती है। डेविड  वॉर्नर  एक बड़े  खिलाड़ी हैं  और आईपीएल में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है  और वह अब  शानदार फॉर्म में भी आ गए हैं।ऐसे में ज्यादातर टीमों की निगाहें डेविड वॉर्नर को अपने साथ जोड़ने पर होंगी।