×

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ ही Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कप्तान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी 20 मैच में 6 विकेट से मात देने के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 2-0 से  अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि विराट की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में हराया ।

AUS vs IND, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के ये रहे 5 हीरो

इसी के साथ ही बतौर कप्तान विराट कोहली ने इतिहास भी रचा । विराट अब ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने SENA देश यानि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में उनके ही देश में जीत हासिल की । विराट कोहली से पहले ऐसा कारनामा कोई दूसरा कप्तान नहीं कर सका था।

AUS vs IND: रोहित- बुमराह के बिना T20I सीरीज जीतने पर Virat Kohli ने दिया बड़ा बयाने दिया बड़ा बयान

यही नहीं साल 2020 के तहत टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की लगातार 9 वीं जीत है तो वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया । इससे पहले 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 198 रन चेज किया था । विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 7 टी 20 सीरीज में छह में जीत दर्ज की है जबकि सर्फ एक सीरीज ड्रॉ रही है।

AUS vs IND: टीम इंडिया ने जीती T20I सीरीज, Rohit Sharma ने इस अंदाज में दिया रिएक्शन

दूसरे टी 20 मैच की बात की जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली । टीम इंडिया को मुकाबले में 195 का लक्ष्य मिला,जिसे 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और जीत अपने नाम की। भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीरीज जीतना इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत हार का सामना करना पड़ा था।