अंडर 19 वर्ल्ड कप: मैकेंजी का 'चौका', सुपर-6 में वेस्टइंडीज की आयरलैंड पर 25 रन से जीत
विंडहोक, 25 जनवरी (आईएएनएस)। मिका मैकेंजी की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 25 रन से मात दी।
हाई परफॉर्मेंस ओवल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 46.5 ओवरों में 226 के स्कोर पर सिमट गई। इस टीम ने 30 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से ज्वेल एंड्रयू ने कप्तान जोशुआ डोर्न के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 67 रन तक पहुंचाया।
जोशुआ डोर्न 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद एंड्रयू ने जोनाथन वैन लैंग के साथ 67 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 134 रन तक पहुंचाया।
लैंग ने टीम के खाते में 66 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 82 गेंदों में 4 छक्के और इतने ही चौके लगाए। उनके अलावा, लैंग और आदियन रचा ने 28-28 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
विपक्षी खेमे से रूबेन विल्सन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि ल्यूक मरे और जेम्स वेस्ट ने 2-2 विकेट निकाले। ओलिवर रिले और थॉमस फोर्ड ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
इसके जवाब में आयरलैंड ने 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते मैच आगे नहीं बढ़ सका और वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर विजेता घोषित किया गया।
आयरलैंड को जेम्स वेस्ट और फ्रेडी ओगिल्वी की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 12.4 ओवरों में 47 रन की साझेदारी की। ओगिल्वी 34 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से वेस्ट ने एडम लेकी के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन वेस्ट के पवेलियन लौटने के बाद टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती गई। वेस्ट ने 55 गेंदों में 8 चौकों के साथ 45 रन की पारी खेली। इनके अलावा, रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने 26 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
विपक्षी खेमे से मिका मैकेंजी ने 10 ओवरों में 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, विटेल लॉज ने 2 विकेट निकाले। आदियन रचा ने 1 विकेट अपने नाम किया।
--आईएएनएस
आरएसजी