अंडर 19 वर्ल्ड कप: 40 रन देकर 6 विकेट! शाक्वान की शानदार गेंदबाजी, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को चौंकाया
विंडहोक, 22 जनवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज ने हाई परफॉर्मेंस ओवल में गुरुवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 21वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले से पहले ही अफगानिस्तान के साथ साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें सुपर-6 में अपनी जगह बना चुकी थीं।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए वेस्टइंडीज की टीम 47.5 ओवरों में 234 के स्कोर पर सिमट गई। टीम को 33 के स्कोर पर तानेज फ्रांसिस (14) के रूप में पहला झटका लगा। यहां से कप्तान जोशुआ डोर्न ने जैकरी कार्टर के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 गेंदों में 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 115 के स्कोर तक पहुंचाया।
23वें ओवर में जेजे बासन ने तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमश: जोशुआ डोर्न (20), ज्वेल एंड्रयू (0) और शमर एप्पल (0) का विकेट गंवा दिया। टीम 115 के स्कोर तक 4 विकेट खो चुकी थी।
जोनाथन वैन लैंग ने जैकरी कार्टर के साथ पांचवें विकेट के लिए 78 रन जुटाते हुए वेस्टइंडीज को संभाला। जैकरी कार्टर ने 104 गेंदों में 8 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 114 रन की पारी खेली, जबकि लैंग 29 रन बनाकर आउट हुए। विपक्षी खेमे से बासन ने 23 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि जेसन रोल्स ने 2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 37.4 ओवरों में महज 179 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए जेसन रोल्स ने 40 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 46 रन की साझेदारी की, जबकि लेथाबो फाहलामोहलाका ने 26 रन टीम के खाते में जोड़े।
इनके अलावा, डैनियल बोसमैन ने 19 रन और जोरिच वान शाल्कविक ने 20 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शाक्वान बेले ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि जकीम पोलार्ड, इजरायल मॉर्टन और विटेल लॉज ने 1-1 विकेट निकाला।
--आईएएनएस
आरएसजी