ये मुर्गा भारत को ओलम्पिक में दिलाएगा स्वर्ण पदक! जानिए कैसे?
ये बात तो सभी जानते हैं ओलम्पिक में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहता है, देश खिलाड़ी वहां से बहुत कम पदक ही लेकर आ पाते हैं , पर इसका भी अब तोड़ निकला लिया गया है, और मध्यप्रदेश के झाबुआ का ये कड़कनाथ मुर्गा भारत स्वर्ण पदक दिलाने में मदद करेगा ।
बता दें कि अगला ओलम्पिक 2020 में जापान के टोकियो में आयोजित होने वाला है, इसलिए तमाम देशों के साथ ही भारत भी इसको लेकर जमकर तैयारी कर रहा है। इसलिए भारत की ओलम्पिक में पदक संख्या बढ़ाने के लिए एक नया तरीका अपनाने जा रहा है अब खिलाड़ियों की डाइट में झाबुआ का दुलर्भ कड़कनाथ मुर्गा शामिल करने जा रहा है ।
खिलाड़ियों की डाइट के रुप में इस मुर्गा को शामिल किया जानेे का प्रस्ताव कृषि विज्ञान केंद्र ने ओलम्पिक संघ को भेजा है । कृषि विज्ञान केंद्र का मानना है कि ऐसा करने से खिलाड़ियों प्रदर्शन और बेहतर होगा । संदर्भ में कृषि विज्ञान केंद्र का मत था कि भारत को ओलम्पिक में पदक न मिलने से काफी चिंता हुई थी।
बताया जाता है कि कड़कनाथ मुर्गे में विटामिन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, इसलिए इसका उपयोग डाइट में करने से उनकी शारीरिक क्षमता बड़ाती है, इसलिए ओलम्पिक में क्वालीफाई करने वालों को डाइट के रुप में यह मुर्गा दिया जाए। दुर्लभ जाती का कड़कनाथ मुर्गा मध्यप्रदेश के झबुआ क्षेत्र में पाया जाता है ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तानी टीम पर मंडराया ये संकट, क्या अब नहीं हो पाएगा भारत-पाक का फाइनल मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को हराया, अब तैयार हो जाइए भारत-पाक महामुकाबले के लिए
रोहित शर्मा को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ट्विटर पर किया ब्लॉक, जाने ऐसा क्या कर बैठे रोहित
ऐसी दोस्ती भी देखने को मिल जाती है भारत- पाक क्रिकेटरों के बीच, आप देखकर चकित रह जाएंगे
IND vs BAN : भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई भारत को पहली सफलता, सौम्या सरकार आउट हुए