×

Australian Open: नोवाक जोकोविच ने जीता 18 वां ग्रैंड स्लैम खिताब, फेडरर-नडाल के लिए बजी खतरे की घंटी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया । उन्होंने फाइनल में डेनिल मेदवेदेव को मात देकर 18 वां ग्रैंड स्लैम जीतने का कारनामा किया। नोवाक ने एकतरफा मैच में डेनिल को 7-5, 6-2, 6-2 से मात देने का काम किया।

टेस्ट सीरीज के IPL 2021 से टकराने की संभावना पर केन विलियमसन ने जताया दुख, जानिए क्या कहा

मुकाबले की बात की जाए तो मेदवेदेव पहले सेट से ही मैच बाहर लग रहे थे। वैसे गौर किया जाए तो पिछले पांच मैच में मेदवेदेव का पलड़ा जोकोविच पर भारी था। इन हुए पांच मैचों के तहत डेनियल ने तीन और नोवाक ने दो मैच अपने नाम किए थे। पर अब दोनों खिलाड़ियों के बीच हिसाब बराबर हो गया है। बता दें कि पिछले छह मैचों के तहत दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीत लिए ।

IPL: आखिर क्यों Ms Dhoni को का जाता है ‘थाला’, जानिए इसका मतलब

वैसे जोकोविच को बड़े मुकाबलों का खिलाड़ी माना जाता है और उन्होंने एक बार फिर साबित करके दिखाया।विश्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। उन्होंने लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने साल 2020 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

IPL Auction 2021: जानिए क्यों गौतम गंभीर को लगता है CSK के लिए अबतक का बेस्ट ऑक्शन रहा

एक बार फिर आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच खुश नजर आए, उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,वो इस कोर्ट से प्यार करते हैं और हर साल उनकी मोहब्बत बढ़ती जा रही है।साथ ही जोकोविच ने ये भी कही कि उनका ये लव-अफेयर चलता रहेगा।नोवाक जोकोविच के खिलाब जीतने पर तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें बधाईयां दी है। पिछले कुछ समय नोवाक अपने शानदार प्रर्दशन की वजह से सुर्खियों में रहे हैं।

Sep 6, 2020; Flushing Meadows, New York, USA; Novak Djokovic of Serbia reacts after losing a point against Pablo Carreno Busta of Spain (not pictured) on day seven of the 2020 U.S. Open tennis tournament at USTA Billie Jean King National Tennis Center. Mandatory Credit: Danielle Parhizkaran-USA TODAY Sports