Australian Open 2022 राफेल नडाल ने रचा नया इतिहास, बने किंग ऑफ ग्रैंडस्लैम
टेनिस न्यूज़ डेस्क।। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 21 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर बडी उपलब्धि अपने नाम कर ली है । किंग ऑफ क्ले के नाम से मशहूर राफेल नडाल ने अब किंग ऑफ ग्रैंडस्लैम भी बन गए हैं। बता दें कि नडाल ने 2022 का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने ग्रैंडस्लैम खिताबों की संख्या 21 पहुंचा दी है ।
IND Vs WI शानदार फॉर्म में है ये भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिलाएगा जीत
बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल रविवार को मेलबर्न में खेला गया, राफेल नडाल ने खिताबी मैच में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया । साढ़े पांच घंटे तक चला मुकाबला ऐतिहासिक रहा, जहां दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। मुकाबले में नडाल पहले दो सेट हार गए थे लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए लगातार तीन सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया।
IND VS WI ये भारतीय गेंदबाज बरपाएंगे कहर , उड़ाएंगे विंडीज बल्लेबाजों की धज्जियां
बता दें कि राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब दूसरी बार जीता है ।उन्होंने अपने करियर में रिकॉर्ड 13 बार फ्रेंच ओपन ,4 बार अमेरिकी ओपन और दो बार विंबलडन की ट्रॉफी जीती है । नडाल इससे पहले 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। नडाल ने करीब साढ़े पांच घंटे तक चले मुकाबले में दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया। बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआत से ही राफेल नडाल का ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत का दावेदार कहा जा रहा था।