×

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस मामले के तहत फंस सकती है टीम इंडिया , BCCI ने दिए जांच के आदेश

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुश्किल में फंसती दिख रही है। दरअसल तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बायो -बबल के उल्लंघन का मामला सामने आया है। सामने आ रहा है कि टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ ने बायो – सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया है।

AUS vs IND : तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना , अभ्यास का वीडियो आया सामने

इस मामले के तहत बीसीसीआई ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि बीसीसीआई उस वीडियो की जांच करेगी जिसमें पांचों क्रिकेटर मेलबर्न में एक बीबीक्यू रेस्टोरेंट के सीक्रेट किचन में दिखाई दे रहे हैं जबकि इजाजत सिर्फ बाहर बैठकर खाने की है।

Sourav Ganguly दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती , क्रिकेट जगत ने की बेहतर स्वास्थ्य की दुआ

 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की माने तो रेस्टोरेंट के स्टाफ ने इस बात की पुष्टी की है कि खिलाड़ियों ने रेस्टोरेंट का दौरा किया और अंदर बैठे । बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसके अनुसार एक भारतीय प्रशंसक ने भारतीय खिलाड़ियों के 118.69 डालर के बिल का भुगतान किया है।

MS Dhoni पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने साधा निशाना, कहा – उन्होंने कुछ नहीं जीता, ना बल्ले से कुछ किया

यही नहीं खिलाड़ियों की शॉपिंग की पिक्चर भी सोशल मीडिया पर आई है। बता दें कि रेस्टोरेंट में किए गए इस उल्लंघन को गंभीर माना जा रहा है। इस मामले के तहत बीसीसीआई की जांच में अगर खिलाड़ी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा। बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल ही के दिनों चोट से वापसी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं।