Sri Lanka Team को मिलेगा टी20 सीरीज जीतने का इनाम, भारत को हराने के बाद अब खिलाड़ी होंगे मालामाल
मुश्किल हालातों से गुजर रहे श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए भारतीय टीम का दौरा काफी राहत भ्ररा है । एक तो इस सीरीज ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को काफी आर्थिक फायदा पहुंचाया है और दूसरा मेजबान टीम ने भारत को टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर लगातार चला आ रहा हार का सिलसिला थाम दिया है । आपको बता दें कि, इस दौरे पर भारतीय टीम 2 मेच हार चुकी है,मगर अपने आप में उथल-पुथल, सीनियर खिलाड़ियों की गैरहाजिरी और बदलाव के दौर से गुजर रहे श्रीलंका ने लगातार प्रदर्शन में सुधार किया हैं । टीम के इस प्रदर्शन से खुश होकर बोर्ड ने पूरी टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है ।
बता दें, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्री बुमराह और मोहम्मद शमी समेत कई सीनियर और प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इस दौरे के लिए पहुंची भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ी थे । लगभग हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया है । वनडे सीरीज पर तो भारतीय टीम ने 2-1 से कब्जा किया, लेकिन टी20 सीरीज में श्रीलंका ने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए भारत को 2-1 से मात दी ।
श्रीलंका क्रिकेट ने पूरी टीम को 1 लाख डॉलर यानी करीब 74.4 लाख रुपए देने का फैसला किया है । श्रीलंका के लिए ये सीरीज जीत कई मायनों में खास थी, क्योंकि इस फॉर्मेट में उसने 2019 के बाद पहली बार कोई टी20 सीरीज जीती है ।