सौरव गांगुली के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं: केशव महाराज
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 2025-26 संस्करण का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है। यह टूर्नामेंट का चौथा सीजन है। सीजन की शुरुआत से पहले नीलामी का आयोजन हुआ था, इसलिए इस बार टीमें बदली हुई दिखेंगी। लीग की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज को सीजन के लिए अपना नया कप्तान बनाया है। वहीं टीम के कोच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। महाराज गांगुली के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
जियोस्टार प्रेस रूम में केशव महाराज ने कहा, "यह प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मेरा पहला साल है। टीम के कोचिंग स्टाफ में सौरव गांगुली और शॉन पोलॉक के रूप में दिग्गज क्रिकेटर मौजूद हैं। सौरव सर के साथ कुछ बातचीत हुई है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। टूर्नामेंट के दौरान उनका अनुभव टीम के काम आने वाला है।"
महाराज ने कहा, "प्रिटोरिया में काफी रन बनते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आप बल्लेबाजों को अपना काम करने देना चाहते हैं। एक गेंदबाज के तौर पर हमें विकेट निकालने के तरीके ढूंढने होंगे। हमें प्रतियोगिता शुरू होने का इंतजार है।"
केशव महाराज टूर्नामेंट के पहले सीजन से ही डरबन सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन नीलामी में वह प्रिटोरिया कैपिटल्स से जुड़े और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले सीजन का फाइनल खेला था जिसमें उन्हें सनराइजर्स इस्टर्न कैप के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है। केशव महाराज के नेतृत्व में टीम फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। महाराज ने लीग के पिछले तीन संस्करणों में 33 मैचों में 27 विकेट लिए हैं।
प्रिटोरिया कैपिटल्स का पहला मुकाबला 27 दिसंबर को जोबर्ग सुपरकिंग्स के साथ खेला जाएगा।
--आईएएनएस
पीएके