×

दूसरी राष्ट्रीय जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप बुधवार से

 

बुधवार से यहां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे दूसरी बीएफआई जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में इस बार 300 महिला समेत करीब 750 मुक्केबाज भाग लेंगे। पंजाब मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित होने वाली में चैम्पियनशिप 30 राज्यों के मुक्केबाज 13 भार वर्गो में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

सात दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में पंजाब की खुशी भी उतरने जा रही है। खुशी सर्बिया में हुई दूसरी नेशंस कप में रजत पदकत जीत चुकी है। वह इस बार 70 किग्रा में भाग लेगी। पिछली बार की चैम्पियन खुशी सर्बिया में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है।

लड़कियों के वर्ग में खुशी के अलावा मणिपुर की रोजीसना (52 किग्रा), राजस्थान की अरुणधति चौधरी और मितिका संजय गुनेले (66) में भाग लेंगी।

लड़कों के वर्ग में हरियाणा के विनीत कुमार (75) पिछले साल जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में पदक जीत चुके हैं। उनके अलावा के संजीत सिंह (46) और बिस्वामित्रा (48) भी इसमें उतरने जा रहे हैं।

खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के अजय कुमार 60 किग्रा में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

पिछले साल लड़कों के मुकाबले गुवाहाटी में और लड़कियों के मुकाबले रोहतक में आयोजित किए गए थे।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस