×

Rishabh Pant ने रचा इतिहास , दक्षिण अफ्रीका की धरती पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय  विकेटकीपर बने
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऋषभ पंत  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दमदार प्रदरशन करते हुए नजर आए हैं।ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला  टेस्ट शतक जड़ा, वहीं उनके टेस्ट करियर का यह चौथा शतक रहा।

IND VS SA दूसरी पारी में 198 रनों पर सिमटी भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका को मिला 212 रनों का लक्ष्य

मौजूदा टेस्ट सीरीज में    ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष  कर रहे थे।उन्होंने  पहली पारी में  50 गेंदों में 4 चौकों की मदद से  27 रन की पारी खेली थी।  पिछली गलतियों को सुधारते हुए पंत ने  दूसरी पारी में 133 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से  100  रन पूरे किए।

IND VS SA Rishabh Pant ने केपटाउन टेस्ट में जड़ा शतक, आलोचकों को बल्ले से दिया जवाब

वहीं  वह  139 गेंदों मे नाबाद  100  रन की पारी खेलकर आउट हुए । ऋषभ पंत ने  इतिहास भी रचा  है। पंत  दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में शतक लगाने वाले  पहले  एशियाई विकेटकीपर बने ।बता दें कि  ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से   शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर    बने ।उनसे पहले ऐसा किसी ने नहीं किया  था।   ऋषभ पंत ने साल  2018 में द ओवल मैदान पर  इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी।

Ashes आखिरी टेस्ट के लिए Usman Khawaja को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पिछले मैच किया था दमदार प्रदर्शन

वहीं 2018-19 में उन्होंने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 159 रन की पारी  खेली थी।इसके बाद अब साल 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ऐसा कमाल किया था  और शतक लगाया।ऋषभ पंत की पारी के दम पर ही  टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 198 रन बनाने का काम किया ।  भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को    212 रनों का लक्ष्य दिया है।