×

आरएफवाईएस एथलेटिक्स : दक्षिण भारतीय एथलीटों का वर्चस्व कायम

 

रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में गुरुवार को दक्षिण भारतीय छात्र एथलीटों का वर्चस्व रहा। दक्षिण भारतीय एथलीटों ने दूसरे दिन कुल 23 पदक जीते, जिनमें आठ स्वर्ण और इतने ही रजत पदक शामिल हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर में जारी इस चैम्पियनशिप में चेन्नई और बेंगलुरू के एथलीटों ने तीन-तीन स्वर्ण जीते जबकि हैदराबाद ने दो तथा त्रिवेंद्रम के एथलीटों ने एक स्वर्ण जीता।

चेन्नई ने हालांकि तीन स्वर्ण के अलावा पांच रजत और सात कांस्य पदक भी जीते। दो दिनों में चेन्नई के एथलीट अब तक कुल नौ स्वर्ण, 10 रजत और 12 कांस्य पदक जीत चुके हैं।

दूसरे दिन डीएबी भांडूप (मुम्बई) के सानिका नाते ने सीनियर गर्ल्स कटेगरी की 100 मीटर स्पर्धा में 12.76 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता।

इसी तरह मुम्बई के ही लक्षधाम एचएस गोरेगांव की सिया सावंत ने सब जूनियर गर्ल्स कटेगरी की 200 मीटर स्पर्धा में 26.99 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया।

न्यूज स्त्रेात आईएएनएस