×

IPL 2021 में अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में रहने वाले इस युवा गेंदबाज के पिता को हुआ कोरोना

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करके सुर्खियों में आए चेतन सकारिया के परिवार पर कोरोना का संकट आ गया है। दरअसल उनके पिता कांजीभाई कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

COVID-19 :इस महिला क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद बहन को भी लील गया कोरोना

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हाल ही में आईपीएल स्थगित हो गया और इसके बाद सभी खिलाड़ियों को अपने घर जाना पड़ा । चेतन सकारिया को आईपीएल खत्म होने के बाद घर जाने से पहले अपने पिता के पास अस्पताल में पहुंचना पड़ा ।चेतन सकारिया अपने आपको इस बात के लिए भाग्यशाली मानते हैं उन्हें समय पर आईपीएल का पेमेंट मिल गया है और इस पैसे वह अपने पिता का इलाज करवा पा रहे हैं।

COVID-19 के खिलाफ जंग के लिए Virat Kohli और Anushka Sharma ने शुरु किया ये अभियान

चेतन सकारिया ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि कुछ दिनों पहले मुझे राजस्थान रॉयल्स ने मेरे हिस्से का भुगतान कर दिया। मैंने तुरंत पैसे घर भेजे और इससे मेरे पिता को सबसे बड़े समय में मदद मिली । चेतन सकारिया ने साथ ही बताया है कि उनके पिता एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

मुश्किल में फंसे Irfan Pathan, इस बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाया अवैध संबंध का आरोप

चेतन सकारिया ने आगे यह भी कहा कि लोग कह रहे हैं कि आईपीएल बंद करो मैं उन्हें कुछ बताना चाहता हूं। मैं अपने घर में एक मात्र रोटी कमाने वाला इंसान हूं और क्रिकेट ही मेरी रोजी रोटी है, मैं अपने पिता को आईपीएल से मिले पैसे की वजह से बेहतर इलाज दे पा रहा हूं। चेतन सकारिया ने जाहिर किया है कि मुश्किल वक्त में आईपीएल होना उनके लिए काफी अहम रहा है।