×

IPL 2020: एरोन फिंच को R Ashwin ने किया मांकडिंग तो रिकी पोंटिंग की निकली हंसी, देखें वीडियो

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आर अश्विन ने पिछले सीजन में जोस बटलर को मांकडिंग करने को लेकर विवाद में रहे थे । मौजूदा सीजन में बीते दिन आरसीबी के खिलाफ एरोन फिंच को मांकडिंग  करने के अवसर आर अश्विन के पास था लेकिन उन्होंने खेल भावना दिखाते हुए ऐसा नहीं किया। दरअसल बीते दिन दुबई में खेले गए मैच में आर अश्विन जब गेंदबाजी कर रहे थे तभी एरोन फिंच क्रीज से बाहर निकल गए।

IPL 2020:RCB ने की ये 5 बड़ी गलतियां और DC के खिलाफ मिली शर्मनाक हार

इस दौरान आर अश्विन वहीं रुक गए और गेंद नहीं फेंकी। उन्होंने एरोन फिंच को क्रीज के अंदर ही रहने की नसीहत देते हुए आउट नहीं किया । आर अश्विन के ऐसा करने पर डगआउट में बैठे दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग हंसते हुए नजर आए। गौर करने वाली बात है कि मांकडिंग के विवादस्पद मुद्दे पर टूर्नामेंट से शुरू होने से पहले आर अश्विन और पोंटिंग के बीच मतभेद थे।

IPL 2020: कगिसो रबाडा ने Purple cap पर किया कब्जा, आरसीबी के खिलाफ चटकाए इतने विकेट

आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी । उन्होंने कहा था कि वो अपने गेंदबाजों को मांकडिंग नहीं करने के लिए कहेंगे। इसके बाद आर अश्विन ने फिर नियमों की बात कही तो रिकी पोंटिंग उनकी बातों से सहमत हुए थे।

IPL 2020:आरसीबी पर दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत के बाद Points table में हुआ बदलाव

बता दें कि पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहते हुए आर अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग किया था , हालांकि यह मुद्दा विवादों में रहा है। आर अश्विन इस बार दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक नई फ्रेंचाइजी के रूप में खेल रहे हैं। यही वजह रही है कि अश्विन इस बार खिलाड़ियों को मांकडिंग करने से पहले चेतावनी देने का काम किया ।