Paris Olympics 2024 भगवत गीता की ये सीख मनु भाकर के आई काम, जानिए कैसे देश के लिए जीता मेडल
खेल न्यूज़ डेस्क।पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल स्टार शूटर मनु भाकर ने दिलाया है। उन्होंने बीते दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है।बता दें कि मनु भाकर ने अपने दूसरे ओलंपिक में पहला पदक जीतने की सफलता हासिल की है। पदक जीतने के बाद मनु भाकर ने बताया कि अपने शॉट से पहले उनके दिमाग में क्या चल रहा था।मनु भाकर ने कहा, इस बार मैं ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतना चाहती हूं।
मैं ज्यादा से ज्यादा इवेंट में हिस्सा लेना चाहती हूं। इस बार टीम ने बहुत ज्यादा मेहनत की है। मेरे लिए ये एक अविश्वसनीय पल है। मुझे उम्मीद थी कि मैं देश के लिए पदक जीत सकती हूं। मुझे ख़ुशी है कि मैंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उम्मीद करती हूं कि आगे और ज्यादा मेडल जीतूंगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि गीता की किस सीख से उन्हें कामयााबी मिली।मनु भाकर ने मेडल जीतने के बाद कहा, मैंने बहुत ज्यादा गीता पढ़ती हूं। इस दौरान मेरे दिमाग में चल रहा था,’ मुझे वही करना है जो मैं करना चाहती हूं।
मुझे परिणाम की चिंता नहीं करनी हैं। आप अपने भाग्य को बदल नहीं सकते हो तो आप को अपना कर्म करना होता है। गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि कर्म करो और फल की चिंता मत करो। उस समय मेरे दिमाग में यही चल रहा था।मेडल जीतने वाली मनु भाकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी जा रही हैं।मनु भाकर के परिवार में भी खुशी का माहौल है क्योंकि बेटी ने देश का मान बढ़ाया है। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर पदक जीतने से चूक गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की।