×

'हमारी सरकार मास्टर प्‍लान बना रही', पहलगाम हमले पर शिखर धवन का बयान सुन पाकिस्‍तान हुआ पसीना पसीना, अफरीदी के भी फूले हाथ-पांव

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में कुछ दिनों पहले हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस कायराना हरकत से पूरे देश में गुस्‍सा है। भारतीय क्रिकेटर भी इस घटना की कड़ी निंदा कर चुके हैं। पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज शिखर धवन ने भी इस हमले पर खुलकर बात की। इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) की जर्सी लॉन्‍च के दौरान धवन ने इस हमले पर दुख जताया।
धवन ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, "बहुत दुख लगा। मुझे पूरा भरोसा है कि इस हमले से हर भारतीय दुखी है। मेरे पास शब्‍द नहीं है अपने दुख को बयां करने के लिए, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी सराकर पूरा एक्‍शन प्‍लान कर रही होगी। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। इस बार दिल को बहुत ठेस पहुंची है।"

दरअसल शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही नहीं उन्‍होंने हमले में पाकिस्तान के होने का सबूत भी मांगे थे। पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने कहा था, "भारत में पटाखा फटता है तो पाकिस्तान जिम्‍मेदार। उनकी 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम, लोगों की सुरक्षा दे नहीं सके।"