MI vs KKR Highlights: IPL के पहले ओवर का ‘सुल्तान’, वानखेड़े में फिर किया कमाल, सुनील नरेन के उड़ाए होश
Apr 1, 2025, 07:28 IST
पहले ओवर के सुल्तान बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने पारी की चौथी ही गेंद पर सुनील नरेन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। बोल्ट के खिलाफ नरेन ने रूम बनाकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह गेंद की लाइन को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनके स्टंप पर जा लगी। नरेन सिर्फ 2 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर आउट हुए। आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बोल्ट के नाम है। बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ओवर में अब तक कुल 30 विकेट चटका चुके हैं। इस लिस्ट में बोल्ट के बाद भुवनेश्वर कुमार का नाम दर्ज है, जिन्होंने 27 विकेट निकाले हैं। बोल्ट की मुंबई के खेमे में घर वापसी हुई है। टीम ने मेगा ऑक्शन में बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये खर्च करते हुए फिर से टीम में जोड़ा है।
केकेआर की खराब शुरुआत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नरेन ने पहले ही ओवर में सुनील नरेन को चलता किया, तो दीपक चाहर ने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया और वह 7 गेंदों में 11 रन बनाकर डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार का शिकार बने। 23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रिकेल्टन को कैच दे बैठे।