×

Manchester City के महारेज, लापोरटे निकेल कोविड पॉजिटिव

 

इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के रियाद महारेज और आयमेरिक लापोरटे कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्जारिया के महारेज और फ्रांस के लापोरटे ने ग्रेट ब्रिटेन की सरकार और प्रीमियर लीग के नियमों के हिसाब से अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।

क्लब ने कहा है कि इन दोनों में से किसी भी खिलाड़ी में कोविडा-19 के संक्रमण नहीं थे।

Twinkle Khanna ने वायरल मीम पर प्रतिक्रिया दी

मैनचेस्टर सिटी को लीग के नए सीजन में अपना पहला मैच वोल्वरहैम्पटन वंडर्स के खिलाफ 21 सितंबर को खेलना है।

दोनों खिलाड़ी इस समय ग्रेट ब्रिटेन में ही हैं और उनका आइसोलेशन पीरियड 10 दिन का है इसलिए महारेज और लापोरटे सिटी के अगले मैच के लिए संभवत: उपलब्ध रहेंगे।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस