जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कृषि बिलों के विरोध में किसानों का आंदोलन करीब 70 से ज्यादा दिनों से जारी है। इस आंदोलन की गूंज अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई देने लगी है और कई विदेशी कलाकर भी इसके समर्थन में उतर आए हैं। पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया और इसके बाद ग्रेटा थनबर्ग जैसे हस्तियों ने भी इसके समर्थन में ट्वीट किया।
Kevin Pietersen ने की भारत की तारीफ तो PM Narendra Modi ने ट्विटर पर कुछ ऐसे दिया जवाब
वैसे इन सब बातों के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने किसान आंदोलन और विदेशी हस्तियों द्वारा किए जा रहे समर्थन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने लिखा, असहमति के इस दौरे में हम सभी एकजुट रहे । किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहर्दपूर्ण समाधान मिल जाएगा ताकि – शांत हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें।#IndiaTogether।
IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उठी मांग, दो साल से नहीं खेला
बता दें कि विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और प्रज्ञान ओझा जैसे तमाम खिलाड़ी भी इस मामले में प्रतिक्रिया दे चुके हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं।
Kisan Andolan:विदेशियों के ट्वीट पर सचिन से लेकर कुंबले तक ने ऐसे दिया मुहंतोड़ जवाब
विराट कोहली ने हाल ही में पितृत्व अवकाश पूरा करने के बाद टीम में वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाएँगे, जबकि आखिरी दो मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।