RR vs RCB के मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के 19 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स का सामना आरसीबी ने होने वाला है।दोनों टीमों के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अपने तीन मैच जीतकर जयपुर पहुंची है, वहीं आरसीबी को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के लिए शनिवार को होने वाला मैच काफी अहम होगा।वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि आज के मैच के तहत पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
RR vs RCB Dream11 ये खिलाड़ी आज आपकी खोल सकते हैं किस्मत, जानिए किसे बनाए फैंटेसी टीम का कप्तान
मौसम की अगर बात करें तो जयपुर में बारिश की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है। दिन के समय तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है। वहीं शाम के वक्त तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा।हालांकि प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना पड़ेगा।
पिच की बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है।इस मैदान के बड़ा होने की वजह से बैटर्स को बाउंड्री लगाने में मुश्किल होती है,लेकिन तेज गेंदबाज और स्पिनरों को यहां मदद मिलती है।
Shivam Dube ने जड़े बैक टू बैक छक्के तो खुशी से झूम उठी धोनी की पत्नी साक्षी, देखें VIDEO
यहां की पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना पसंद करती हैं।सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 128 मैच खेले गए हैं, जबकि आईपीएल के इस मैदान पर कुल 52 मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर खेले गए आईपीएल के 52 मैचों में 33 मैच में मेजबान टीम को जीत मिली, जबकि 19 बार मेहमान टीम ने जीत दर्ज की।यहां पहली पारी का औसत स्कोर 160 और दूसरी का 162 रन है।इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर SRH (217/6, IPL 2023) और न्यूनतम स्कोर RR (59/10, IPL 2023) के नाम दर्ज है।
Team India को मिल गया दूसरा युवराज सिंह, 23 साल के इस बल्लेबाज ने IPL में मचाई जबरदस्त तबाही