×

IPL 2024 का आयोजन क्या भारत से बाहर होगा, शेड्यूल से पहले मिला बड़ा अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 का आयोजन मार्च के मध्य शुरु हो सकता है।टूर्नामेंट की तैयारी में टीमें जुटी हुईं हैं।आईपीएल 22 मार्च से हो सकता है।हालांकि इस साल देश में आम चुनाव होने हैं और इसलिए सवाल यह है कि क्या लीग इस बार के सीजन का आयोजन बाहर किया जाएगा ?इस पर अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बयान देते हुए बड़ा अपेडट दिया है।राजीव शुक्ला ने आईपीएल और महिला प्रीमिर लीग को लेकर अपडेट दिया है।

T20 World Cup 2024 के लिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान, आईसीसी की डेडलाइन से तारीख हुई तय
 

एक मीडिया हाउस को दिए बयान में राजीव शुक्ला ने कहा, आईपीएल को स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं, इस बारे में भारत सरकार और गृह मंत्रालय के साथ चर्चा चल रही है। इन चर्चाओं के बाद ही पुष्टि की जा सकती है।

Sania Mirza ने Shoaib Malik से लिया है 'खुला', जानिए क्या है इसका मतलब, हो गया खुलासा 
 

साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि बेंगलुरु और दिल्ली में महिला प्रीमियर  लीग के आगामी सीजन के मैच खेले जाएंगे।बता दें कि इस बात की संभावना ही है कि आईपीएल 2024 का आयोजन भारत में ही होगा, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इस बार का सीजन जल्द से शुरु होगा।

Team India के लिए बुरी ख़बर, ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होगा घातक तेज गेंदबाज
 

वैसे तो आईपीएल का आयोजन 31 मार्च से होता रहा है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल का आयोजन 22 मार्च से कराया जाएगा। जब 2019 के लोकसभा चुनाव थे तब भी आईपीएल का आयोजन भारत में ही हुआ था, लेकिन 2014 और  2009  के चुनावों के दौरान इस लीग के सीजन का आयोजन से भारत से बाहर हुआ था।आईपीएल 2024 सीजन के तहत हिस्सा लेने के लिए सभी दस टीमें तैयार हैं।जल्द टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल भी आ सकता है।