कौन हैं Yash dayal, जो Rinku Singh के तूफान में उड़े, एक ओवर में खाए लगातार 5 छक्के
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच बेहद ही रोचक मैच खेला गया।अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने गुजरात ने 205 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसको कोलकाता के लिए आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ कर रिंकू सिंह ने चेज कराया।केकेआर की टीम मैच में एक समय में हार के बेहद करीब थी, क्योंकि उन्हें 5 गेंद पर जीतने के लिए 28 रन चाहिए थे।
IPL 2023 : रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छक्के जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पहली बार हुए ये 5 कारनामे
ऐसे में रिंकू सिंह ने चमत्कार किया और 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़े। आखिरी ओवर में जमकर कुटने वाले यश दयाल के बारे में फैंस भी जानना चाहते हैं। बता दें कि यश दयाल को गुजरात ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा था।पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने में उन्होने बड़ी भूमिका निभाई थी।
IPL 2023 Most Sixes: सुपर संडे में हुई छक्कों की बरसात, क्रिकेट प्रेमियों का जमकर हुआ मनोरंजन
यश वैसे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं।वह यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वहीं उनके पिता चंद्रपाल भी अपने जमाने में एक तेज गेंदबाज थे।रिंकू सिंह और यश दयाल के बीच खास रिश्ता है ।दोनों ही अच्छे दोस्त हैं।
रिंकू सिंह और यश दयाल दोनों ही घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं । दोनों टीम मेट भी हैं । जब हाल ही में केकेआर ने आरसीबी पर बड़ी जीत दर्ज की थी तो रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी।उस पोस्ट पर ही यश यादल ने कमेंट करते हुए रिंकू सिंह को बड़ा खिलाड़ी बताया था। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अच्छी बॉडिंग है।