×

IPL 2024 में आज के मैच के तहत ये होगी SRH vs MI की प्लेइंग XI, जानें कब-कहां और कैसे देखें Live मैच
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के अहम मैच में आज मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।मैच से पहले अगर दोनों टीमों की बात करें तो दमदार हैं। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी का आगाज कर सकते हैं। मध्यक्रम में तिलक वर्मा, नमन धीर और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज होंगे।

SRH vs MI के मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज किसे दिखने का मिलेगा जलवा, जानिए पिच और मौसम का हाल
 

टिम डेविड पर बेहतर फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही गेंदबाज के तौर पर शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। हैदराबाद टीम की बात करें  ओपनर की भूमिका मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी निभा सकते हैं। एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद और शाहबाज अहमद जैसे अहम बल्लेबाज होंगे। केकेआर के खिलाफ  तूफानी पारी खेलने वाले हैनरिक क्लासेन पर निगाहें रहेंगी। हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में बतौर गेंदबाज मार्को जानसन , पैट कमिंस भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को जगह मिल सकती है।

IPL 2024 मुंबई-हैदराबाद की भिड़ंत आज, हेड टू हेड रिकॉर्ड से समझिए किसका पलड़ा है भारी 
 


 कब-कहां और कैसे देखें मैच
हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस 7:00 बजे होगा। स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी चैनल पर उपलब्ध होगी।

IPL 2024 सीएसके इस बल्लेबाज ने दिखाए तेवर, चेपॉक मैदान पर राशिद खान को एक ओवर में जड़े दो छक्के-VIDEO
 

स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री उपलब्ध कराई जाएगी।इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा  एप पर देखी जा सकती है। जियो सिनेम पर भी हिंदी अंग्रेज समेत तमाम भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनी जा सकती है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे और टी नटराजन