×

Twitter Blue Tick: विराट से लेकर धोनी तक, ट्विटर ने इन क्रिकेटर्स से छीना ब्लू टिक, अब कैसे करें रियल अकाउंट की पहचान

 

 क्रिकेट न्यूड़ डेस्क। ट्विटर पर हाल ही में बवाल मच गया, क्योंकि कई अकाउंट से ब्लू टिक हट गए हैं। सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में एक बड़ा एक्शन लिया है। बाकी शख्सियतों के साथ ही भारत के कई क्रिकेटर्स जिनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने ट्विटर पर ब्लू टिक गंवा दिया है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक को वेरीफाइड अकाउंट के रूप में माना जाता है।

IPL 2023 CSK vs SRH Live:  चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI


लेकिन हाल ही में एलन मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट को मुफ्त में हासिल करने वाले यूजर्स को झटका दिए जाने का काम किया।दरअसल ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पहले ही ब्लू टिक वाले ट्विटर हैंडिल वाले यूजर्स को 20 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन शुल्क देने की डेडलाइन दी थी ।

  IPL 2023 CSK vs SRH Live:  धोनी ने जीता टॉस, हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी

 

जिन यूजर्स ने सब्सक्रिप्शन शुल्क नहीं दिया था, उनका ब्लू टिक बीते दिन रात को हट गया।बता दें कि जिन क्रिकेटर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा है, उनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। ब्लू टिक हटने के बाद सबसे बड़ी दुविधा बाकी यूजर्स के सामने ये हो रही है कि वह अपने चहेते क्रिकेटर्स के हैंडिल को कैसे पहचाने हैं।

IPL 2023 में Virat Kohli बल्ले से बरपा रहे हैं कहर, ये आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

 

वैसे हम यहां  कुछ क्रिकेटर्स के लिस्ट आपके लिए लाए हैं, जहां क्रिकेटर्स और उनके ट्विटर हैंडिल की जानकारी दी गई है।बता दें कि इन दिनों क्रिकेटर्स आईपीएल में व्यस्त हैं ।आईपीएल के 16 वें सीजन के तहत रोजाना रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिल रहे हैं।लीग का यह 16 वां सीजन 28 मई को फाइनल के साथ समाप्त होगा।

 

 

 

 स्टार क्रिकेटर्स के ये अधिकारिक ट्विटर हैंडिल

 

1. रोहित शर्मा (@ImRo45)

2.विराट कोहली (@imVkohli)

3.महेंद्र सिंह धोनी (@msdhoni)

4.सचिन तेंदुलकर (@sachin_rt)

5.ऋषभ पंत (@RishabhPant17)

6.युवराज सिंह (YUVSTRONG12)

7.सूर्यकुमार यादव (@surya_14Kumar)

8.श्रेयस अय्यर (ShreyasIyer15)

9.रवींद्र जडेजा (@imjadeja)

10.अजिंक्ये रहाणे (@ajinkyarahane88)

11.सौरव गांगुली (@SGanguly99)

12. इशांत शर्मा(@ImIshant)

13. एमएस धोनी (@msdhoni)

4.भुवनेश्वर कुमार (@BhuviOfficial)

15.मोहम्मद शमी (MdShami11)