×

IPL 2023  में प्लेऑफ की रेस हुई बेहद रोमांचक, एक टीम ने किया क्वालीफाई, अब इन छह टीमों के बीच जंग
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को मात देने का काम किया।इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा हुआ है।राजस्थान रॉयल्स 14अंकों के साथ अंक तालिका में 5 वें स्थान पर है। आरसीबी बेहतर नेट रन रेट की वजह से चौथे नंबर पर है।मुंबई इंडियंस के भी 14 अंक हैं,लेकिन वह छठे नंबर पर है।प्लेऑफ की रेस  से तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं।

IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगाया चूना, 10 करोड़ी बल्लेबाज हुआ बूरी तरह फ्लॉप, देखें VIDEO
 

ये टीमें दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब किंग्स  शामिल हैं।मौजूदा सीजन में 67 लीग मैचों के बाद सिर्फ गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ के लिए  अपनी जगह पक्की कर सकी है। बाकी 3 स्थानों के लिए अब भी 6 टीमों के बीच रेस देखने को मिल रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स, लखऩऊ सुपर जायंट्स, आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और केकेआर की टीम शामिल हैं।चेन्नई और लखनऊ अगर आखिरी लीग मैच को जीत लेती हैं तो वे सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी।

IPL 2023, PBKS vs RR Live: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए रखा 188 रनों का लक्ष्य
 

आरसीबी की बात करें तो उन्हें आखिरी लीग मैच में जीत हासिल करने के साथ ही दूसरे मैचों के परिणाम पर नजर भी रखनी होगी।आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच गुजरात के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलना है।

IPL 2023 बीच सीजन में टीम का छोड़ा साथ तो MI के इस खिलाड़ी पर जमकर बरसे पूर्व क्रिकेटर
 

यह लीग स्टेज का आखिरी मैच भी होने वाला है।मुंबई इंडियंस अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है , टीम के अभी 13 मैचों में 14 अंक हैं, लेकिन  रनरेट -0.128 का है।मुंबई इंडियंस को ना केवल अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा बल्कि नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा। देखना चिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं।