Team India को मिल गया दूसरा युवराज सिंह, 23 साल के इस बल्लेबाज ने IPL में मचाई जबरदस्त तबाही
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टीम इंडिया को दूसरा युवराज सिंह मिल गया है, जो इन दिनों आईपीएल में बल्ले से तबाही मचाने का काम कर रहा है।चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरुआत दी।सीएसके को 5 विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया।
SRH से हार मिली शर्मनाक हार से Ruturaj Gaikwad ने झाड़ा पलड़ा, दिया चौंकाने वाला बयान
अभिषेक शर्मा ने इस दौरान हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाए।अभिषेक शर्मा ने महज 17 गेंदों में ट्रेविस हेड के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। 'मैन ऑफ द मैच' अभिषेक शर्मा ने इस दौरान दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाकर 26 रन बटोरे। अभिषेक ने अपनी इस घातक फॉर्म का शेयर अपने पिता और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को दिया है।
IPL 2024 में CSK को मात देकर SRH ने Points Table में लगाई छलांग, जानिए क्या ताजा अपडेट
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो मैंने इससे पहले की है।इसके लिए मैं अपने पिता, युवी पाजी और ब्रायन लारा को धन्यवाद करना चाहता हूं।
IPL 2024 SRH vs CSK Highlights चेन्नई की लगातार दूसरी हार, हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच
युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटोर है। बता दें कि युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को बेहतरीन क्रिकेटर बनने में बड़ी भूमिका निभाई है।अभिषेक शर्मा ने अबतक मौजूदा सीजन के तहत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही करके दिखाई है।हैदराबाद को भी उनकी इस बल्लेबाजी से काफी फायदा हो रहा है।अभिषेक शर्मा को काफी प्रतिभावान खिलाड़ी माना जाता है।