SRH vs GT Dream 11Prediction आज चमक जाएगी किस्मत, इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत ड्रीम 11
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन में 66 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दावेदारी कर रही है। बता दें कि ऐसे में उसके लिए जीत की दरकार रहने वाली है। हैदराबाद ने इस सीजन अपने खेले 12 मैचों में से 7 के तहत जीत दर्ज की है, जबकि पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
T20 World Cup को लेकर Harbhajan Singh की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार
हैदराबाद की टीम 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।गुजरात टाइटंस की टीम ने 13 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की है, जबकि सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, वह 11 अंक के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है।आज के मैच के लिए हम यहां ड्रीम 11 टीम को लेकर सुझाव दे रहे हैं।
IPL 2024 RR vs PBKS 22 साल के रियान पराग ने इतिहास रच किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
हैदराबाद और गुजरात के मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में हेनरिक क्लासेन को चुन सकते हैं, जिन्होंने मौजूदा सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही करके दिखाई है।वहीं बल्लेबाजों के रूप में शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतिश रेड्डी और शाहरुख खान को चुन सकते हैं।
Sam Curran ने IPL में रचा दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे कप्तान
इस सीजन ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ ही बल्लेबाजी की है। नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंद और बल्ले से जलवा दिखाया है।अभिषेक शर्मा भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूटते दिखे हैं।ऑलराउंडर के रूप में राहुल तेवतिया को चुना जा सकता है।वहीं गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार , राशिद खान और नूर अमहमद को चुना जा सकता है।
SRH vs GT Dream 11Prediction
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान)
बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी, शाहरुख खान
ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, नूर अहमद