Shikhar Dhawan की विस्फोटक पारी से गदगद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार, देखें रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क । राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठवें मैच में शिखर धवन कप्तानी पारी खेलते हुए नजर आए हैं ।गुवाहाटी में इस मैच के तहत शिखर धवन ने बल्ले से तहलका मचाया। कप्तान शिखर धवन ने मैच की पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जमकर सुर्खियां बटोरी हैं । शिखर धवन ने 56 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली। शिखर धवन ने अपनी इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाकर फैंस को जमकर मनोरंजन किया।
बता दें कि शिखर धवन की इस विस्फोटक पारी से फैंस भी गदगद हुए हैं और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है। शिखर धवन भी अपनी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर पर ट्रेंड करते हुए नजर आए हैं।शिखर धवन की इस पारी के दम पर ही मुकाबले में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बना चुकी है। शिखर धवन के ऊपर इस आईपीएल सीजन में बड़ी जिम्मेदारी क्योंकि कप्तानी उन्हीं के पास है।
धवन बतौर कप्तान और बल्लेबाज टीम के लिए उपयोगी होते दिख रहे हैं।वैसे भी धवन को अगर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाना है तो आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करके दिखाना ही होगा।आईपीएल ही एक ऐसा मंच है जो शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी करा सकता है।
शिखर धवन लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। धवन की धमाकेदार पारी को देखकर फैंस उनकी टीम इंडिया में वापसी की मांग तक करने लगे हैं। बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की शुरुआत जीत के साथ की थी ।पहले मैच में केकेआर को डीएलएस मैथर्ड से मात दी ।अब वह राजस्थान के खिलाफ सीजन का अपना दूसरा मैच जीतना चाहेगी।