×

Ruturaj Gaikwad ने CSK के लिए किया बड़ा कमाल, इस दिग्गज को छोड़ दिया पीछे

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। धाकड़ बल्लेबाज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा जारी रखते हुए 50 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। यही नहीं रितुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी में तीन चौके और सात छक्के भी जड़ दिए।अपनी इस पारी के साथ ही रितुराज गायकवाड़ ने बड़ा कमाल किया है और एक दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया। रितुराज गायकवाड़ ने अपने करियर में कुल मिलाकर 13 पचास लगाए हैं ।
 

 IPL 2023: कॉनवे-गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, दिल्ली के खिलाफ बल्ले से मचाई तबाही

इसके अलावा एक शतक भी उन्होंने जड़ा है।इसके साथ ही रितुराज गायकवाड़ के 14 बार आईपीएल में 50 या 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं । दिलचस्प बात यह भी है कि यह उनका आईपीएल का 50 वां मैच था ।अभी तक वह इस लीग में  सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं।

IPL 2023, DC vs CSK Live:  चेन्नई ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला


रितुराज गायकवाड़ ने अपने सभी 14 फिफ्टी प्लस स्कोर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही बनाए हैं।गायकवाड़ ने इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी  कोच माइकल हसी को पीछे छोड़ दिया  है।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले ओपनर्स के मामले में फाफ डुप्लेसी 16 अर्धशतक के साथ टॉप पर हैं।

KKR vs LSG Dream11 Prediction: कोलकाता और लखनऊ मैच के लिए ये परफेक्ट ड्रीम 11, जानिए किसे बनाए कप्तान, उपकप्तान

वहीं रितुराज गायकवाड़ 14 अर्धशतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। माइकल हसी 13 अर्धशतक के साथ तीसरे  नंबर पर हैं।रितुराज गायकवाड़ एक प्रतिभावान बल्लेबाज हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी उपयोगी साबित होते रहे हैं।मौजूदा सीजन के तहत भी रितुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर चला है ।उनके बल्ले से काफी रन निकले हैं।