×

IPL 2024 में नहीं खलेगी रोहित की कप्तानी की कमी हार्दिक पांड्या भी बना सकते हैं मुंबई इंडियंस को चैंपियन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा निगाहें मुंबई इंडियंस पर रहने वाली हैं क्योंकि वह नए कप्तान के साथ उतरने वाली है।मुंबई इंडियंस ने अपने सफल कप्तान को हटाकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी है। मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान मुंबई इंडियंस ने बनाया है।

IND vs ENG इस दिग्गज ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, पांचवें टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को होगा डेब्यू
 

सवाल यही रहा है कि रोहित की कप्तानी की कमी मुंबई इंडियंस को खलेगी या नहीं।वैसे रोहित की तुलना में हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी का इतना अनुभव नहीं हैं, लेकिन वह भी मुंंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं। हमें नहीं भूलना चाहिए कि हार्दिक पांड्या ने कैसे डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था।

Ashwin खेलेंगे अपना 100 वां टेस्ट मैच, जानिए उनके करियर की बड़ी उपलब्धियां
 

तब पहला मौका था जब उन्होने आईपीएल के किसी पूरे सीजन में कप्तानी की हो।बता दें कि आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने सबसे पहली की।इस टीम का लीग में डेब्यू 2022 में ही  हुआ।हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी करते हुए डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलवाया ।

Legends Cricket Trophy का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब से होगी शुरुआत और कहां देख पाएंगे लाइव
 

साथ ही इसके बाद 2023 सीजन के तहत भी वह गुजरात टाइटंस को फाइनल तक यानि खिताब के करीब लेकर गए।हालांकि ट्रॉफी नहीं जीत पाए।आईपीएल में हार्दिक पांड्या को भी सफल कप्तान कहा जा सकता है, क्योंकि वह ट्रॉफी जीत चुके हैं।ऐसे में इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह मुंबई इंडियंस की शानदार कप्तानी कर सकते हैं।बता दें कि आईपीएल की शुरुआत होने में अब बेहद कम समय रह गया है। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। हार्दिक पांड्या भी आईपीएल की तैयारी में जुटे हुए हैं।