×

DC VS KKR के मैच में छा गए ऋषभ पंत, नो लुक शॉट से लूटी महफिल, खेली तूफानी पारी, देखें VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीते दिन केकेआर के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को भले ही हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी है।ऋषभ पंत ने टीम के लिए मुश्किल वक्त में स्वभाविक खेल दिखाया। उन्होंने वेंकटेश अय्यर के ओवर में जबरदस्त छक्के -चौके लगाने का काम किया।ऋषभ पंत का एक जबरदस्त शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IPL 2024 में ऋषभ पंत ने दूसरी बार की बड़ी गलती, बैन लगने का मंडराया खतरा
 

वेंकटेश अय्यर की ऋषभ पंत ने जमकर धुनाई की। उन्होंने चौके के साथ ओवर की शुरुआत की इसके बाद लगातार दो छक्के जड़ दिए। दो छक्कों के बाद पंत ने चौकों की हैट्रिक लगाई।इस तरह से वेंकटेश के ओवर में उन्होंने 28 रन ठोक डाले। पंत ने अपनी इस  पारी में जो दो छक्के लगाए, उनमें एक नाम नो लुक शॉट के जरिए जड़ा।ऋषभ पंत ने मुकाबले में 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 55 रन की धांसू पारी खेली।

IPL 2024 रिंकू सिंह ने एक हाथ से ठोका रॉकेट सिक्स, इस गेंदबाज के उड़ा दिए होश
 

ऋषभ पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टब्स ने भी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के भी जड़े। उन्होंने 32 गेंदों में 54 रन ठोके। मुकाबले में 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 रनों पर ढेर हो गई।

 DC VS KKR ईशांत ने फेंकी ऐसी घातक यॉर्कर, चारों खाने चित्त होकर मुंह के बल गिरे आंद्रे रसेल, देखें VIDEO
 

दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले में 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा।कोलकाता के  लिए मुकाबले में सुनील नरेन , अंगक्रिश रघुवंशी और  आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी की। नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन जड़े। अंगक्रिश रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 54 रन ठोके।