×

RCB vs DC: धमाकेदार जीत के बाद Faf Du Plessis ने दिया बड़ा बयान, जानिए किसे दिया जीत का श्रेय
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की।मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ आरसीबी की टीम को 175 रनों के लक्ष्य का बचाव करना था, जिसमें गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें 151के स्कोर पर रोक दिया। कप्तान डुप्लेसी ने जीत का पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों को दिया है,जिन्होंने 6 ओवरों में ही दिल्ली के 4 विकेट हासिल कर लिए थे।

IPL 2023 RCB vs DC Highlights: बैंगलोर ने दर्ज की धमाकेदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार पांचवीं हार
 

फाफ डुप्लेसी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,हमें इस जीत की बेहद जरूरत थी जिसमें गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन करना सबसे शानदार चीज रही। चिन्ना स्वामी में लक्ष्य का बचाव करना कभी भी आसान काम नहीं रहा है।मुझे अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर गर्व है।साथ ही उन्होंने कहा कि दिन के गेम में 175 रनों का लक्ष्य इस मैदान पर बेहतर कहा जा सकता है, लेकिन नए नियम में इसमें थोड़ा खतरा भी रहता है।

 LSG vs PBKS Live : शिखर धवन हुए बाहर, 24 साल के युवा खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अचानक बन गया पंजाब का कप्तान
 

पहले 6 ओवर हमारे काफी अहम थे और हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय थी। टीम के तेज गेंदबाजों को इसका पूरा श्रेय देना चाहिए। दिल्ली के खिलाफ आरसीबी ने  26 साल के तेज गेंदबाज विजयकुमार विशक को डेब्यू का मौका दिया था, जहां उन्होंने पहले ही मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

Shikhar DhawanIPL 2023, LSG vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, धवन हुए बाहर, देखें प्लेइंग XI
 

मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 34 गेंदों में 6चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी।शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट कोहली के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका।