×

IPL 2023 में पंजाब किंग्स के पास अच्छा मौका, 9 साल बाद ये करिश्मा संभव
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स का सामना सोमवार को कोलकाता से होने वाला है।शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में जहां  खड़ी है, वहां से एक और जीत के साथ प्लेऑफ की दावेदारी करने में सफल हो जाएगी। पंजाब किंग्स फिलहाल 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7 नंबर पर है। केकेआर के खिलाफ मिली जीत से पंजाब टॉप 4 में पहुंच जाएगी।

IPL 2023: फाफ डुप्लेसी के सिर पर है ऑरेंज कैप, जानिए रेस में हैं कौन से बल्लेबाज
 


गुजरात के पास 16 अंक हैं, चेन्नई के पास 13 और लखनऊ के पास 13 अंक हैं, ये टॉप 3 की टीमों का हाल है। आरआर, आरसीबी और मुंबई इंडियंस दस- दस अंक लेकर प्‍वाइंट्स के मामले में बराबरी पर हैं।पंजाब किंग्स 12 अंक लेकर इन टीमों को पछाड़ देगी।आपको बता दें कि पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास की ऐसी टीम है जो अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।

IPL 2023 में रोचक हुई Purple Cap की जंग, इन तीन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर

साल 2008 के आईपीएल में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी ,लेकिन उससे आगे नहीं जा पाई।वहीं टीम साल 2014 के आईपीएल में फाइनल तक गई थी, लेकिन वहां भी उसे हार का सामना करना पड़ा ।इसके बाद से करीब नौ साल हो गए हैं और टीम एक भी बार प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई है।

IPL 2023:राजस्थान को मिली हार Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़कर बने नंबर 1

पंजाब किंग्स के पास इस बार फिर से मौका होगा कि वह प्लेऑफ में पहुंचें।पंजाब किंग्स 9 साल बाद ये करिश्मा कर सकती है। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के पास दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। कई खिलाड़ियों ने मैच विनर प्रदर्शन करके टीम को यहां तक पहुंचाया है। केकेआर के खिलाफ भी पंजाब दमदार खेल दिखाती अब नजर आ सकती है।