×

IPL 2024 में PBKS पर SRH की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, जानें लेटेस्ट अपडेट
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के 23 वें मैच के तहत बीते दिन पंजाब किंग्स और सनराइझर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई।मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से रोमांचक मात दी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए, इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने जीत के साथ ही दो अंक अर्जित किए हैं और प्वाइंट्स टेबल में बदलाव भी देखने को मिला ।

 IPL 2024, PBKS vs SRH Highlights शशांक-आशुतोष की कोशिश गई बेकार, हैदराबाद ने रोमांचक मैच पंजाब को हराया
 

 

अंक तालिका में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स मौजूद हैं, जिसने लगातार चार मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स के 8 अंक हैं और +1.120 का नेट रन रेट है। वहीं केकेआर 4 मैचों में से तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैष कोलकाता का नेट रन रेट+1.528 है।

T20 World Cup 2024 में रोहित के साथ विराट करें ओपनिंग, इस दिग्गज के बयान से मचा तहलका
 

लखनऊ सुपर जायंट्स 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर और +0.775 का नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स पांच मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर है और उसका +0.666 नेट रन रेट है।

T20 World Cup 2024 की टीम में Rishabh Pant की एंट्री तय, सामने आई सबसे बड़ी वजह
 

सनराइजर्स हैदराबाद 5 मैचों में, तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.344 का है। टॉप 5 के तहत ये टीमें हैं। अगर बाकी टीमों की बात करें तो पंजाब किंग्स 4 अंक लेकर छठे स्थान पर है। हैदराबाद भी इतने ही अंक के साथ सातवें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस आठवें, आरसीबी नौवें और दिल्ली कैपिटल्स दसवें स्थान पर है।इन तीनों ही टीमों के 2-2 अंक हैं।