×

 IPL 2023 में CSK की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ फेयरबदल, जानिए बाकी टीमों का हाल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को मात देकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने धमाकेदार अंदाज में 12 रन से जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के साथ ही अंक तालिका में बडा फेयरबदल हो गया है। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स को सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी ।लेकिन अब सीएसके ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में जीत का अपना खाता भी खोल लिया है।

CSK vs LSG Highlights: जीत की पटरी पर लौटी चेन्नई, लखनऊ को 12 रन से दी मात; मोईन अली ने चटकाए 4 विकेट
 

चेन्नई सुपरकिंग्स दो अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है।आईपीएल के 16 वें सीजन के फिलहाल शुरुआती मैच ही चल रहे हैं ।ऐसे में ज्यादातर टीमों की स्थिति समान ही बनी हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स के जहां दो मैचों के बाद दो अंक हैं ।वहीं राजस्थान रॉयल्स , आरसीबी ,गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स के एक मैच के बाद दो अंक हैं ।

MS Dhoni ने रचा इतिहास, IPL में बना डाला यह महारिकॉर्ड
 

लखनऊ सुपर जायंट्स के दो मैचों के बाद दो अंक हैं। वहीं मुंबई  इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद अभी अंक तालिका में खाता नहीं खोल सकी हैं।हालांकि इन टीमों ने एक -एक ही मैच खेला है।

IPL 2023: MS Dhoni का जबरा फैन, माही को टीवी पर देख उतारने लगा आरती, देखें VIDEO
 

आईपीएल 2023 के तहत अंक तालिका अभी से रोमांचक होती नजर आ रही है , जिसमें आगे भी बड़े फेयरबदल देखने को मिल सकते हैं। ज्यादातर टीमों की कोशिश अंक तालिका में टॉप -2 में जगह बनानी की होती है क्योंकि इन स्थानों से फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। आईपीएल 16 वें सीजन के तहत भी कुल दस टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। प्लेऑफ के लिए 4 टीमें क्वालिफाई करेंगी।